Earthquake in Pakistan: पाकिस्तान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके से लोगों में दहशत फैल गई और वे घर से निकलकर खाली स्थान पर जाने लगे. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 दर्ज की गई. भूकंप के झटके 30 अप्रैल 2025 को रात 9:58 बजे महसूस किए गए.
म्यांमार में भूकंप ने मचाई तबाही
हाल ही में पाकिस्तान में (11 अप्रैल 2025) भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.8 मापी गई थी. इस भूकंप के झटके भारत के जम्मू-कश्मीर में भी महसूस किए गए थे. पिछले महीने भूकंप ने म्यांमार में काफी तबाही मचाई थी. म्यांमार के सरकारी दैनिक द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक यहां भूकंप में 28 अप्रैल तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,770 हो गई है. इसके अलावा, 5,106 लोग घायल हुए और 106 लोग लापता हैं.
28 मार्च को आए विनाशकारी 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद म्यांमार में कुल 157 झटके महसूस किए गए. देश की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति (एनडीएमसी) के अनुसार, 28 मार्च को मध्य म्यांमार में आए शक्तिशाली 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद 2,00,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं.
कई इमारत हुए ध्वस्त
भूकंप ने 63,000 से अधिक घरों, 6,700 स्कूलों, 5,400 मठों, 5,300 पैगोडा और सैकड़ों अन्य धार्मिक इमारतों, अस्पतालों, पुलों, सड़कों और बांधों को नष्ट या क्षतिग्रस्त कर दिया. 337 विदेशी कर्मियों सहित अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सा टीमों ने सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में अस्थायी अस्पताल स्थापित किए हैं और स्थानीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर देखभाल प्रदान कर रहे हैं.
पिछले हफ्ते तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 दर्ज की गई. भूकंप के दौरान घबराहट और बिल्डिंग से कूदने की घटनाओं के कारण 151 लोग घायल हो गए. इस भूकंप में फतिह जिले में एक इमारत को छोड़कर, पूरे शहर में कोई भी आवासीय इमारत नहीं गिरी.