रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अचानक युद्ध विराम का ऐलान कर दिया है. उन्होंने 8-10 मई तक 3 दिवसीय सीजफायर की घोषणा की है. ये घोषणा मॉस्को में द्वितीय विश्व युद्ध के विजय दिवस के स्मरणोत्सव को लेकर की गई है.
क्रेमलिन ने एक बयान में कहा, ‘रूसी पक्ष विजय दिवस की 80वीं वर्षगांठ के दौरान 7-8 मई की मध्यरात्रि से 10-11 मई की मध्यरात्रि तक युद्ध विराम की घोषणा कर रहा है. इस अवधि के दौरान सभी युद्ध अभियान स्थगित रहेंगे.
‘सीजफायर के उल्लंघन पर रूसी सशस्त्र बल देंगे जवाब’
रूस का मानना है कि यूक्रेनी पक्ष को इस उदाहरण का अनुसरण करना चाहिए. बयान में आगे कहा गया है कि यूक्रेनी पक्ष की तरफ से किए गए सीजफायर के उल्लंघन की स्थिति में रूसी सशस्त्र बल पर्याप्त और प्रभावी प्रतिक्रिया देंगे.
रूस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि वो यूक्रेन के साथ युद्ध के निपटान को लेकर अंतर्राष्ट्रीय भागीदारों के साथ रचनात्मक सहयोग के लिए तैयार है.
बता दें कि इससे पहले ईस्टर के मौके पर भी रूस ने 30 घंटे के लिए सीजफायर का ऐलान किया था.
मानवीय आधार पर पुतिन ने दिया आदेश
युद्ध रोकने का ये नया प्रस्ताव ऐसे समय में आया है जब रूस 9 मई को विजय दिवस की वर्षगांठ को मॉस्को के रेड स्क्वायर पर सैन्य परेड के साथ मनाने की तैयारी कर रहा है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने विजय दिवस के लिए मानवीय आधार पर शत्रुता को पूरी तरह से समाप्त करने का आदेश दिया. युद्ध विराम 8 मई को 00.00 बजे से शुरू होगा और 10 मई तक चलेगा.
पुतिन की तरफ से ये घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के यूक्रेन में शांति समझौते के लिए किए जा रहे प्रयासों के बीच की गई है. तब पुतिन ने यूक्रेन को पश्चिमी हथियारों की आपूर्ति में रुकावट और यूक्रेन के लामबंदी प्रयास को जोड़ते हुए बिना शर्त युद्ध विराम को स्वीकार करने से इनकार कर दिया था.
ये भी पढ़ें:
पहलगाम हमला: NIA की रडार पर आया फोटोग्राफर, जांच में हुए चौंकाने वाले खुलासे