पाकिस्तान फिर करने लगा सबूत मांगने का ड्रामा! मंत्री इशाक डार बोले- ‘पहलगाम आतंकी हमले के पीछे PAK है

Pahalgam Terror Attack Update: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत की जवाबी कार्रवाई पर पाकिस्तान ने चुनौती दी है. उसने कहा है कि अगर भारत के पास हमले के कोई सबूत हैं तो पेश करे. उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक के बाद गुरुवार (24 अप्रैल, 2025) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये बात कही.

उन्होंने कहा, “भारत हमेशा की तरह दोष लगा देता है, इस बार भी वही खेल खेला है. अगर उसके पास पाकिस्तान के शामिल होने का कोई सबूत है तो इसे हमारे साथ-साथ दुनिया के सामने पेश करे.” अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश मंत्री डार ने एनएससी के फैसलों का जिक्र किया और कहा कि पाकिस्तान ने भारत को उसी तरह जवाब दिया है. इस दौरान उनके साथ रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, कानून मंत्री आजम नजीर तरार, सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार और पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल (एजीपी) मंसूर अवान भी मौजूद थे. 

‘पाकिस्तान किसी भी चुनौती के लिए तैयार’

उन्होंने कहा, “हम जानते हैं कि भारतीय खुफिया एजेंसियां ​​उनका समर्थन कर रही हैं और विदेशी लोग आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) निर्यात करने की कोशिश कर रहे हैं. आप कल्पना कर सकते हैं कि वे उन्हें कहां निर्यात करने की कोशिश कर रहे हैं.” उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सशस्त्र सेनाएं किसी भी चुनौती का जवाब देने के लिए तैयार हैं. 

रक्षा मंत्री आसिफ ने कहा कि हालांकि भारत ने इस घटना के लिए सीधे तौर पर पाकिस्तान का नाम नहीं लिया है, फिर भी मीडिया और दूसरे लोग देश को दोषी ठहरा रहे हैं. अगर भारत आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान का नाम लेता है तो इसका जवाब भी मिलेगा. पाकिस्तान को अपनी आत्मरक्षा करने का पूरा अधिकार है. आसिफ ने ये भी कहा, “नरेंद्र मोदी विश्व के एकमात्र नेता हैं जिन्हें अमेरिका ने वीजा देने से इनकार कर दिया और वह भी आतंकवाद के आधार पर.” 

रोया आतंकवाद का रोना 

रक्षा मंत्री ने कहा, ”पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान दोनों जगहों पर आतंकवाद फैल रहा है.” उन्होंने आरोप लगाया कि प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) और बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के प्रायोजक और नेता ”भारत में बैठे हैं और उन्हें वहां इलाज मिलता है.” उन्होंने कहा, ”यह अटकलबाजी नहीं है, यह कठोर तथ्य है.”

ये भी पढ़ें: काउंटडाउन शुरू! सिर्फ 7 दिन में भारत कर सकता है पाकिस्तान पर बड़ा एक्शन, PAK के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित को सताया डर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *