13 हजार की आबादी वाले इस देश में लगा पहला ATM, लोगों ने केक काटकर मनाया जश्न

दक्षिण प्रशांत महासागर में बसा तुवालु एक द्वीपीय देश है. ये दुनिया के सबसे छोटे देशों में से एक है. यहां अभी तक सारा लेन-देन कैश में ही होता था. प्रशांत महासागर में बसे इस देश ने 15 अप्रैल को अपना पहला एटीएम लगाकर इतिहास रच दिया है. दुनिया के सबसे कम आबादी वाले देशों में से एक तुवालु की आबादी 12-13 हजार के बीच है. यह देश महज 26 स्क्वॉयर किलोमीटर क्षेत्र में बसा हुआ है. यह देश अपनी खूबसूरती और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है. 

ATM लगने पर PM ने लोगों के साथ केक काटा
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया और हवाई के बीच बसे इस छोटे से देश में एटीएम की शुरुआत एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. प्रधानमंत्री फेलेटी तेओ ने मुख्य द्वीप फुनाफुटी में ATM का उद्घाटन किया. फेलेटी तेओ ने लोकल लोगों के साथ मिलकर केक काटा और इसे तुवालु के लिए महत्वपूर्ण पल बताया.

ATM को देश के लिए माना जा रहा बड़ी उपलब्धि
नेशनल बैंक ऑफ तुवालु के जनरल मैनेजर सिओसे तेओ ने ATM सुविधा को बदलाव लाने वाला बताया है. उनका कहना है कि इससे देश के 11,200 लोगों के लिए तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे. पैसिफिक टेक्नोलॉजी लिमिटेड के निसार अली ने बताया कि यह एटीएम लोगों को आधुनिक बैंकिंग सेवाओं से जोड़ेगा.

तुवालु में 9 द्वीप हैं. इतना छोटा देश होने के बावजूद 2023 में यहां 3,000 से ज्‍यादा पर्यटक आए थे. फुनाफुटी में देश का एकमात्र हवाई अड्डा है, जहां से पड़ोसी देश फिजी के लिए कुछ ही उड़ानें हैं. समुद्र से घिरा होने के कारण लोग फेरी से यात्रा करते हैं क्योंकि यहां घरेलू उड़ानें नहीं हैं.

लगातार सिकुड़ रहा है ये देश
तुवालु की भौगोलिक स्थिति इसे जटिल देश बनाती है और समुद्र का जलस्तर लगातार बढ़ने से देश की जमीन कम हो रही है. जलवायु परिवर्तन से सबसे ज्‍यादा प्रभावित देशों में तुवालु है. इस देश ने 2021 में अंतर्राष्ट्रीय सुर्खियां बटोरीं, जब तत्कालीन विदेश मंत्री साइमन कोफे ने घुटनों तक पानी में खड़े होकर संयुक्त राष्ट्र में भाषण दिया था.

ये भी पढ़ें:

आज के दिन ही यहां आया था भूकंप, मचाई थी भारी तबाही, 3,000 लोगों की हो गई थी मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *