पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर कहर बरपा रहे कट्टरपंथी, भीड़ ने पीट-पीटकर शख्स को उतारा मौत के घाट

पाकिस्तान के कराची के सदर इलाके में अहमदिया समुदाय की मस्जिद के पास शुक्रवार (18 अप्रैल, 2025) को भीड़ ने पीट-पीटकर अहमदिया समुदाय के एक व्यक्ति की हत्या कर दी. पीटने वाले लोग तहरीक ए लब्बैक पाकिस्तान पार्टी से जुड़े हैं. व्यक्ति की पिटाई के दौरान लोग अहमदिया समुदाय के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे. 

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक कराची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहम्मद सफदर ने बताया कि व्यक्ति की पहचान अहमदिया होने के बाद भीड़ ने उसे जमकर पीटा और उसकी मौत हो गई. भीड़ ने उस पर डंडों और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया. कट्टरपंथी संगठन तहरीक ए लब्बैक पाकिस्तान के लोगों ने अहमदिया समुदाय के लोगों को नमाज से रोकने के लिए हिंसा की. पुलिस ने मामले की जांच के लिए CCTV फुटेज खंगालने की बात कही है.

अहमदिया की मस्जिद को सील करने की मांग
विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले 52 वर्षीय व्यवसायी अब्दुल कादिर अशरफी ने AFP से बातचीत में बताया कि भीड़ का इरादा पुलिस पर दबाव बनाकर उसके खिलाफ कार्रवाई करना था. हमने अनुरोध किया कि उस जगह को सील कर दिया जाए और उन लोगों को हिरासत में लिया जाए. हमने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी.

1984 से अब तक 280 से ज्यादा अहमदी की हत्या 
रिपोर्ट के मुताबिक 2024 में 6 अहमदिया मुसलमानों की हत्या की गई थी. 1984 से अब तक 280 से ज्यादा अहमदिया मुस्लिमों की पाकिस्तान में हत्या की जा चुकी है. हजारों के खिलाफ पाकिस्तान के ईशनिंदा कानून के तहत केस दर्ज किए गए हैं

पाकिस्तान में अहमदिया समुदाय पर हमले नए नहीं हैं. तहरीक ए लब्बैक जैसे कट्टर सुन्नी संगठन अक्सर अहमदियों को निशाना बनाते रहे हैं. ये हमले मानवाधिकार संगठनों के लिए भी चिंता का विषय हैं. पिछले महीने ही पाकिस्तान मानवाधिकार आयोग (HRCP) ने कहा था कि धार्मिक अल्पसंख्यकों के परिवारों के घरों और पूजा स्थलों पर भीड़ के हमले बढ़े हैं, जो ठीक नहीं है. 

 ये भी पढ़ें:

गैंगस्‍टर हैप्‍पी पासिया को लाया जाएगा भारत? भारत कर रहा प्रत्यर्पण की कोशिश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *